November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने औचक निरीक्षण किया

कोरबा 8 जुलाई। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले के विभिन्न थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली, चौकी रामपुर, चौकी सीएसईबी, साइबर थाना रामपुर का औचक निरीक्षण किया गया।


एस पी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाने, चौकी में अपने समस्या लेकर आये हुए फरियादियों से पुलिस अधीक्षक सीधे संवाद स्थापित करते हुए उनकी थाना आने के प्रयोजन और समस्याओं से अवगत हुए और उनके फरियादों का शीघ्र निराकरण करने हेतु थाना चौकी प्रभारियो निर्देशित किये गए।
इस दौरान उन्होंने थाने के अद्यतन स्थिति में और सुधार लाने, गुंडा, बदमाश, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर सतत निगरानी रख अपराध नियंत्रण करते हुए सभी प्रकार के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किये एवं थाने के प्रभारियों एवं विवेचकों को अपने कार्य पद्धति में निरंतर सुधार लाकर शीघ्रता पूर्वक प्रत्येक मामलों की गंभीरता से निकाल करने हेतु निर्देशित किये।

उन्होंने थाना, चौकी, और पुलिस सहायता केंद्र प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र के बीट सिस्टम को और दुरुस्त एवं मजबूत करते हुए क्षेत्र में सतत रूप से सघन पेट्रोलिंग करते हुए अपराधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु हिदायत दिए गए। वही थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों को बीट की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने और अपने अपने क्षेत्र के जनता से सदैव बेहतर संबंध रखते हुए संवाद बनाये रखने निर्देशित किये।
उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान थाने के मालखानो में रखे हुए सामानों का शीघ्रता से भौतिक सत्यापन करते हुए उसका सही तरीके से रखरखाव करने हेतु निर्देशित किये गए। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और कारोबार में संलिप्त अपराधियों निरंतर और पैनी नजर रखकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए।

Spread the word