November 23, 2024

पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी को ब्लैक बेल्ट

कोरबा 12 जुलाई। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी अपने दो दिवसीय प्रवास पर उर्जा नगरी कोरबा पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान छ. ग. ताइक्वांडो संघ एवं डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के द्वारा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए जहां उन्हें ब्लैक बेल्ट प्रदत्त किया गया।

युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत व फिटनेस गुरु के नाम से पहचाने जाने वाले आईजी रतनलाल डांगी को दक्षिण कोरिया के वर्ल्ड ताइक्वांडो हेड क्वार्टर कुक्कीवान से मिले ताइक्वांडो बेल्ट को प्रदान किया गया दैनिक व्यस्ततम कार्यों के बावजूद आईं जी रतनलाल डांगी द्वारा ब्लैक बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की गई । यह उनकी मेहनत का नतीजा ही है जो ताइक्वांडो संघ द्वारा उन्हें ब्लेक बैल्ट की उपाधी से नवाजा गया। संघ के प्रदेश महासचिव अनिल द्विवेदी ने इस अवसर पर ब्लैक बेल्ट प्रदत कर प्रमाण पत्र भी भेंट किया। ताइक्वांडो संघ द्वारा सीएसईबी के सीनियर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि कोरबा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे जिला उपस्थित रहे । इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी ने “सुरक्षित तन तो सुरक्षित मन” का मूल मंत्र बारीकी से साझा किया। उन्होंने सबसे अमूल्य चीज अपना शरीर होना बताया।यही वजह है कि योग,व्यायाम व खेल कूद के माध्यम से सदैव हर किसी को जुड़ कर रहने की बात कही।कार्यक्रम में मंच का संचालन सीएसईबी की चिकित्सक मंजिला साहू ने किया। ताइक्वांडो संघ के इस कार्यक्रम में जिले में विभिन्न खेलो को बढ़ावा देने वाले कोतवाली निरीक्षक विवेक शर्मा,,निरीक्षक सनत सोनवानी,पत्रकार अजय राय ,को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू युवा नेता अमित नवरंग लाल उरगा टीआई विजय चेलक खेल अधिकारी आरके साहू किक बॉक्सिंग संघ के महासचिव राकेश मिश्रा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव लोकेश राठोर कुंजला जायसवाल भागीरथ यादव अमन जयसवाल सूरज सेन योगेश श्रीवास लीलाराम डॉक्टर केएन साहू विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे

Spread the word