November 23, 2024

अलग सहकारिता मंत्रालय गठन पर प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

कोरबा 12 जुलाई। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने सहकार की चिंता करते हुए अलग से सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है जो निसंदेह धन्यवाद के पात्र हैं और इससे जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशन लाल अग्रवाल ने व्यक्त किया है श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा गांव गरीब किसान की चिंता की है सरकार के इस ऐतिहासिक एवं साहसिक निर्णय स्वागत योग्य है इससे सहकारी समितियों का जमीनी स्तर पर विकास एवं विस्तार होगा तथा सहकारी आंदोलन को मजबूती मिलेगी एवं किसान तथा इससे जुड़े लोग आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे साथ ही साथ इनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी नए सहकारिता मंत्रालय बनने से राज्य सरकारी भी सहकारी समितियों के उत्थान एवं विकास के लिए काम करेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी गांव समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा प्रदेश के सहकारिता से जुड़े लोगों में इस निर्णय से हर्ष व्याप्त है साथ ही साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के इस निर्णय का स्वागत किया है.

Spread the word