December 24, 2024

हथकड़ी सहित फरार आरोपी चंद घण्टों में फिर पकड़ाया

कोरबा (कटघोरा) 12 जुलाई। दर्री थाना में छेड़छाड़ के एक आरोपी को कटघोरा उपजेल से पेरोल मे छोड़ गया था, जिसे आज दर्री थाना आरक्षक भागीरथी व केशरी के द्वारा आरोपी हथकड़ी समेत न्यायालय में पेश किया गया था, लेकिन आरोपी इतना शांतिर था कि पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत न्यायलय से फरार हो गया. जिससे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया.

अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय मीडिया को और पुलिस को दी, जिसके बाद दर्री पुलिस ने न्यायालय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को धवईपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

Spread the word