December 24, 2024

कोरबा: अब प्रति मंगलवार बंद होगा बाजार, पुरानी व्यवस्था लागू

व्यवसाय का समय सुबह 6 से रात 8 बजे तक निर्धारित

कोरबा 12 जुलाई । कोरबा जिले में मंगलवार को सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एक तरह से मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।यह फैसला कलेक्टर ने व्यापारियों के साथ बैठक में लिया है।

बैठक में तय हुआ है कि मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दुकाने खुलेंगी। मंगलवार को किसी भी दुकान का ताला नहीं खुलेगा, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को पूर्ण लॉकडाउन में पेट्रोल पंप, दवा दुकानों को खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा शेष सभी दुकानें पूर्णत: बंद रहेंगी।

Spread the word