November 21, 2024

हसदेव बॅराज से नहर में छोड़ा गया पानी, जल संसाधन विभाग ने सतर्क रहने सूचना जारी किया

कोरबा 23 जुलाई 2021। वर्तमान में खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए हसदेव बॅराज से बायीं तट नहर एवं दायीं तट नहर में अत्याधिक मात्रा में जल प्रवाहित किया जा रहा है। जल के प्रवाह से जांजगीर-चांपा, रायगढ़ इत्यादि में खरीफ सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जल की अधिक प्रवाह के संबंध में लोगों को सतर्क रहने के लिए आम सूचना जारी की गई है। कार्यपालन अभियंता हसदेव बॅराज जल प्रबंध संभाग ने बताया कि बायीं तट नहर एवं दायीं तट नहर के आसपास रहने वाले सर्व साधारण एवं सर्व संबंधितों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों को नहर के किनारे नहीं जाने और अपने मवेशियों को भी नहर के करीब नहीं जाने देने के लिए आम सूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि को रोकने के लिए अपनी परिसंपत्तियों को सतर्क रहकर सुरक्षित रखने की अपील की गई है।

Spread the word