November 25, 2024

25 हजार की ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने कराई रकम वापस

कोरबा 27 जुलाई। सीएसईबी कॉलोनी के एक व्यक्ति को फर्जी कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव ने फोन कर मोबाइल रीचार्ज कराने की लिंक भेज 25 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में घटना की सूचना दी। जिसके बाद रकम होल्ड करवाकर उसके बैंक खाता में वापस कराई गई। शहर के सीएसईबी कॉलोनी निवासी प्रतीक गोले के पास एक सप्ताह पहले फोन कॉल आया था। जिसमें सामने वाले ने खुद को कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बताते हुए मोबाइल रिचार्ज कराने पर ऑफर दिया। इसके लिए उसने लिंक भेजा। जिसपर क्लिक करते ही गोले के बैंक खाता से करीब 25 हजार रुपए ठग के वॉलेट में ट्रांसफर हो गया था। ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर गोले ने 19 जुलाई को साइबर सेल पहुंचकर घटना की सूचना दी।

साइबर सेल की टीम ने वॉलेट के अधिकारी से संपर्क किया। ऑनलाइन ठगी की जानकारी देते हुए बैंक खाते से ट्रांसफर हुई रकम को होल्ड कराया गया। जिसके बाद रकम वापसी के लिए प्रक्रिया चल रही थी। सोमवार को गोले के बैंक खाता में रकम वापस पहुंच गई।

Spread the word