December 23, 2024

हाथियों का दल पहुंचा जलके, ग्रामीणों के तोड़े दो मकान

कोरबा 29 जुलाई। जिले के पसान रेंज में विचरणरत तीन दंतैल हाथियों का दल बीती रात समलाई कुम्हारी दर्री होते हुए जलके पहुंच गया है। हाथियों ने यहां उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिये। जबकि 4 किसानों के खेतों में पहुंचकर रोपा को रौंद दिया।

वहीं एक किसान के भुट्टा फसल को भी मटियामेट कर दिया है जबकि 20 हाथी पसान रेंज के तनेरा-बीजाडांड़ परिसर में घुम रहे है। इस दल ने भी सुखा बहरा गांव में कहर बरपाया है। हाथियों ने किसानों के खेत में लगे खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों को आज सुबह सिंदूरगढ़ जंगल के कक्ष क्रमांक 206, 207 एवं 208 में विचरण करते देखा गया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुुंच गया है और हाथियों की निगरानी करने के साथ ही क्षेत्र में किये गये नुकसानी का सर्वे भी कर रहा है।

Spread the word