December 26, 2024

140 लीटर डीजल सहित एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

कोरबा 29 जुलाई। कुसमुंडा पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 140 लीटर डीजल जब किया है। यह डीजल एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका दूसरा साथी साइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया उसकी तलाश की जा रही है।

कुसमुंडा नगर निरीक्षक लीलाधर राठौर और उप निरीक्षक शिवकुमार धारी ने स्टाफ के साथ आज के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि खोडारी गांव के पास मिली सूचना के अंतर्गत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यहां पर दो आरोपियों के द्वारा डीजल चोरी करने के साथ पार करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बिरदा गांव में रहने वाले दीपक बिजवार 21 वर्ष को पकड़ लिया। जबकि उसका 23 वर्षीय एक सहयोगी मौका पाकर फरार हो गया। मौके पर वह अपनी साइकिल छोड़ गया है। टीआई ने बताया कि 4 जरीकेन में कुल 140 लीटर डीजल पाया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 379, 41,1 4 अंतरगत चोरी का सामान पार करने का मामला दर्ज किया गया है। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी इस इलाके में कई चोरों को सर्वमंगला पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

Spread the word