October 5, 2024

स्पर्धा में भाग लेने जिला बैडमिंटन संघ 20 बच्चों को देगा प्रशिक्षण

कोरबा 3 अगस्त। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की वार्षिक बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को उनके खेल सुधार के लिए प्रशिक्षित कोच के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों के बीच से 20 बच्चों को चयन किया जाएगा। चयन की प्रक्रिया 8 जुलाई को मनोरंजन गृह नगर निगम कॉलोनी में आयोजित है।

इसमें 19 वर्ष से कम आयु के बच्चे अपने अभिभावकों की सहमति से शामिल हो सकेंगे। संघ के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि राज्य बैडमिंटन संघ की ओर से सीनियर ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता इसी माह में आयोजित की जानी है, जिसमें जिले की टीम भेजी जाएगी। बैठक में संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डॉ.बीबी बोडे, डॉ.संजय अग्रवाल, डॉण्राजीव सिंह, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ एस चंदानी, अशोक अग्रवाल, मधु पाण्डेय, डॉशिरीन लाखे, एसपी रेगे, मनीष गुप्ता, भूषण उरांव, डॉ संजय तिवारी, योगेश सामंता, अमित भोजासिया, राकेश मसीह, विपिन मिश्रा, डीके पैकरा, सुधांशु शर्मा, कमल मोटवानी, मनीषी सिंह, लीलाधर पटेल उपस्थित रहे।

Spread the word