October 2, 2024

महंगी हुई बिजली, प्रदेश की कोंग्रेस सरकार जनता की जेब मे डाल रही डाकाः किशन साव

कोरबा 4 जुलाई। गंगा जैसे पवित्र जल को हाथ में लेकर प्रदेश की जनता से अनेकों वायदे कर सत्ता में सत्ता में आई प्रदेश की काँग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। अपने झूठे वायदों से चुनाव जीतकर तो आ गई परन्तु अब उन वायदों को पूरा करना तो दूर उल्टे लगातार जनता की जेबों में डाका डालने का काम किया जा रहा है।

उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव ने कही। उन्होंने आगे बताया कि बिजली बिल हाफ करने के वायदे किये गए थे परंतु बिल तो हाफ नहीं हो पाई लेकिन बिजली साफ जरूर हो गई। लगातार घंटो तक बिजली गुल रहती है और अब तो हद ही हो गई, बिना बिजली दिए प्रति यूनिट 70 पैसे तक बिल को बढ़ा दिया। लगता है प्रदेश की झुठेश सरकार अपनी और अपने हाईकमान की जेबें भरने के लिए नए नए पैंतरे अपनाकर जनता की जेबों में डाका डाल रही है। श्री साव से इसका विरोध कैसे करेंगे पूछे जाने पर उनका कहना है कि इसका पुरजोर विरोध करने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करके योजना बनाने की बात कही।

Spread the word