September 12, 2024

करंट की चपेट में आने से चार शूकर की मौत

कोरबा 9 अगस्त। सिंचाई कालोनी क्षेत्र में हुई घटना में चार शूकर मारे गए। ये सभी करंट की चपेट में आ गए। दावा किया जा रहा है कि बिजली लाईन बिछाने के अंतर्गत एक स्थान पर तारों को छोड़ दिया गया था। घटना को बिजली कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। दर्री पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई है।

बताया गया कि सिंचाई कालोनी के पास एक हिस्से में बिजली तार बिछाने का काम वितरण कंपनी के द्वारा ठेके पर कराया जा रहा है। बिजली पोल लगाने के साथ ऊपर के हिस्से में एंग्ल और अन्य सामान व्यवस्थित कर लिए हैं और वहां तार खींचा जा रहा है। बताया गया कि एक स्थान पर तारों को विद्युत पोल में लगाने के साथ नीचे छोड़ दिया गया था। जाने-अंजाने में इसमें करंट दौड़ गया। इसकी चपेट में एक कारोबारी के चार शूकर आ गए। करंट का झटका खाने के साथ चारों की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने हो हल्ला किया। सीएसईबी प्रबंधन को खबर होने पर उसके द्वारा स्थिति नियंत्रित की गई। कारोबारी चाहता है कि इस मामले में उसे जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपायी बिजली कंपनी के द्वारा करायी जानी चाहिए।

Spread the word