November 23, 2024

बिजली कर्मियों की लंबित अनुकंपा नियुक्ति का कोटा 20 से बढ़कर 50 फीसद

कोरबा 12 अगस्त। बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस जायसवाल ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के जितने भी प्रकरण लंबित थे, उनके लिए कोटा 20 से बढ़ाकर 50 फीसद कर दिया गया है। अस्पताल में दवाई की कमी को देखते हुए तत्काल दवाई खरीदी के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।

विद्युत कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र परिसर में महासंघ ने आमसभा के माध्यम से विद्युत कंपनी चेयरमैन के साथ हुई बैठक के संबंध में कर्मचारियों को जानकारी दी। अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि महंगाई भत्ते का आदेश भी वादे के मुताबिक जारी कर दिया गया। कर्मचारियों की भर्ती सिर्फ वितरण कंपनी के लिए हो रही थीए पर चेयरमैन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि उत्पादन कंपनी में भी तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी है। इस पर उत्पादन कंपनी के लिए भी तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती के निर्देश दिए गए हैं। उसी प्रकार से विद्युत कंपनी के सभी भर्तियों में विभागीय कर्मचारियों के लिए 10 फीसद का कोटा तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संयंत्र परिचारक श्रेणी दो के पद पर काम करने वाले कर्मचारियों को संयंत्र सहायक श्रेणी दो बनाने के संबंध में भी चेयरमैन से चर्चा की गईए इस पर चेयरमैन आदेश किया कि संयंत्र परिचारक दो के पद में काम करने वाले कर्मचारी तत्काल संयंत्र परिचारक श्रेणी एक के पद में कार्यभार ग्रहण करें। इसके बाद उन्हें संयंत्र सहायक श्रेणी दो के पद पर उच्चीकृत कर दिया जाएगा। विभागीय अस्पताल का भी समय पूर्ववत किया जाएगा इसके साथ ही कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए निविदा इसी माह जारी कर दी जाएगी। आम सभा को एपी साहू बिजली उत्पादन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री, एसके बंजारा बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेतराम खुंटे बिजली कर्मचारी संघ सचिव ने भी संबोधित किया। आम सभा को सफल बनाने में कमल नारायण पटेल कार्यकारी अध्यक्ष सीएस दुबे अध्यक्ष संविदा कर्मचारी महासंघ हेमलाल चंद्रा, वेंकट राव, गुलाब जायसवाल, जीवन प्रकाश चंद्र, शंकर लाल चंद्रा, कांशी राम चंद्रा, सब्बीर मेमन, नारायण राठौर, बृजेश विश्वकर्मा, सुभाष वर्मा, हार्दिक, कमलेश सिंह ठाकुर, डीएस दीक्षित समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the word