December 25, 2024

लैंको के दो अफसरों ने किया शारीरिक शोषण का प्रयास, मामला दर्ज

कोरबा 12 अगस्त। लैंको बिजली संयंत्र के डिस्पेंसरी में पदस्थ सहायक नर्स का शारीरिक शोषण का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। सहायक नर्स ने मानव संसाधन प्रमुख व जनसंपर्क अधिकारी पर दफ्तर के अंदर हाथ पकड़ कर जोर-जबरदस्ती करने की शिकायत थाना में की है। पुलिस ने दोनों अफसरों के खिलाफ छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

पताढ़ी में संचालित लैंको बिजली संयंत्र में भू-अर्जन से नौकरी प्राप्त करने वाली एक 45 साल की सहायक नर्स के आधार कार्ड में त्रुटिवश जन्मतिथि की जगह माह दर्ज हो गया था। बताया जा रहा है कि भविष्य निधि के लिए पीड़िता मानव संसाधन एचआर विभाग का चक्कर काट रही थी। यहां पदस्थ एचआर हेड रानू नायक ने उसे आधार कार्ड की त्रुटि सुधरवाने कहा था। पीड़िता पांच अगस्त को दफ्तर पहुंची, उस वक्त दफ्तर के बाहर दो कर्मी ललता प्रसाद पांडेय व हरमोहन सिंह मौजूद थे। पीड़िता का कहना है कि वह उन कर्मचारियों को बताई कि आधार कार्ड की त्रुटि उसने सुधरवा लिया है। भविष्य निधि के लिए वह एचआर हेड से मिलना चाहती है। अधिकारी से इजाजत लेकर कर्मियों ने उसे दफ्तर के अंदर जाने दिया। पीड़िता के अनुसार जब वह अंदर दाखिल हुई, तो एचआर हेड रानू नायक के कक्ष में जनसंपर्क अधिकारी डीके तिवारी भी बैठे थे। पीड़िता का आरोप है कि वह अपना आधार कार्ड दिखाते हुए भविष्य निधि की राशि निकालने की स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया, पर एचआर हेड नायक ने गलत नीयत से हमारा काम करोगे तो तूम भी अच्छी रहोगी, नहीं तो ऐसे ही परेशान होगी। कहते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। वह घबरा कर कक्ष से बाहर से निकल गई और इस घटना की जानकारी बाहर मौजूद कर्मचारियों को भी दी। इस घटना की शिकायत उरगा थाने में पीड़िता ने की है। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया शिकायत के आधार पर दोनों अफसरों के खिलाफ धारा 354, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Spread the word