September 20, 2024

युवा कांग्रेस ने जलसंसाधन विभाग हसदेव बराज के अधिकारियों को भेंट किया चश्मा, दिया ज्ञापन

कोरबा 13 अगस्त। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास के नेतृत्व में एव जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के उपस्थित में दर्री के जर्जर पुल के ऊपर से परिवहन कर रहे 30 टन से बड़े दैत्यकारी वाहनों को बंद करवाने एव कार्यवाही की मांग को लेकर जल संसाधन विभाग हसदेव बराज को चश्मा भेंट किया एव कार्यालय का मुख्य द्वार बंद किया गया और 7 दिवस के भीतर बंद न करने की दशा में स्वयं परिवहन बंद करने की चेतावनी दी गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास ने कहा की .. लगातार हमारे द्वारा देखा गया है कि जल संसाधन विभाग हसदेव बराज द्वारा लापरवाही की जा रही है खुद के विभाग द्वारा 30 टन से ऊपर के वाहनों के प्रतिबंध संबंधित आदेशित बोर्ड शायद इनको नजर नही आ रहा है इसी लिए आज युवा कांग्रेस के साथियों के द्वारा जल संसाधन के अधिकारियों को चश्मा भेंट किया गया ताकि इस नजर के चश्मे को पहनकर अधिकारियों को सब कुछ साफ साफ दिख सके एव मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और जल्द से जल्द ओवरलोड 30 टन से अधिक के लोड वाले वाहनों को रोका जाए अन्यथा 7 दिवस पश्चात हमारे द्वारा स्वयं वाहनों को रोका जाएगा इसकी चेतावनी दी गयी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन और विभाग की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव नरेंद्र यादव, दीपक दास महन्त,सचिव कमल किशोर चंद्रा, शुभम महन्त, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि सोनी,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान,ब्लॉक संयोजक राजेन्द्र यादव, सपन कुमार जोशी,गुलसन दीप,घनस्याम साहू और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Spread the word