November 22, 2024

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों सहित एक नाबालिग की बन्दी बनाया

कोरबा 30 अगस्त। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्रवाई कर रही है।

इसी तारतमय में अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8 जुआरियो एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। घटना की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोती सागर पारा में नदी किनारे कुछ जुआडियान हार जीत का दाव लगाकर पैसे से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर जाकर रेड कर घेराबंदी कर 8 जुआरियो एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकडा गया जिनके कब्जे से कुल 11020 रुपए नकदी एवं ताश पत्ती जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक गणेश राम महिलांगे, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, ऋषि पटेल, चंद्रकांत गुप्ता, विपिन बिहारी नायक, विक्रम नारंग एवं नूतन डहरिया की सक्रिय भूमिका रही।

Spread the word