एचएमएस ने दीपका क्षेत्र में भी कायम रखा अपना दबदबा
कोरबा 30 अगस्त। एसईसीएल के दीपका क्षेत्र में 26, 27 व 28 अगस्त को ट्रेड यूनियनों के सदस्यता सत्यापन का कार्य चला। गेवरा यूनिट व गेवरा क्षेत्र में सदस्य सत्यापन में आगे निकलने के बाद एचएमएस यूनियन ने दीपका क्षेत्र में भी अपना दबदबा कायम रखा है।
एचएमएस ने 3 दिनों के सदस्यता सत्यापन में 521 सदस्यों के साथ अन्य यूनियनों से आगे निकलने का दावा किया है। गेवरा क्षेत्र में एचएमएस ने जहां 521 के आंकड़े को छुआ वही यहां बीएमएस करीब 364 के साथ दूसरे व एटक 267 सदस्यों के साथ तीसरे नंबर की यूनियन है। इसी तरह इंटक 57 के आंकड़े पर है नोटा में रुचि रखने वाले सदस्यों की संख्या 33 है। सदस्यता सत्यापन में 1242 कर्मचारियों ने भागीदारी की। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में सदस्यता सत्यापन 31 अगस्त तक चलना है। एचएमएस का दावा है कि उनका संगठन अधिकांश क्षेत्रों में आगे रहेगा। एसईसीएल स्तर पर इस बार भी एचएमएस अव्वल रहेगा। इससे विश्वास और संगठन की तत्परता के कारण ऐसा हुआ है।