November 22, 2024

विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सुविधा 11/9 से

बिलासपुर 2 सितम्बर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विशाखापटनम- अमृतसरविशाखापटनम के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम- अमृतसर प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को दिनांक 11 सितम्बर 2021 से तथा गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर- विशाखापटनम प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को दिनांक 15 सितम्बर 2021 से आगामी सूचना तक चलेगी।

गाड़ी संख्या 08503 विशाखापटनम-अमृतसर प्रत्येक मंगलवार,शुक्रवार एवं शनिवार को विशाखापटनम से 00.25 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 22.50 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08504 अमृतसर-विशाखापटनम प्रत्येक बुधवार,शनिवार एवं रविवार को अमृतसर से 23.55 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 21.40 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी | इस गाड़ी का वाणिज्य ठहराव बिलासपुर मंडल के ब्रजराजनगर, रायगढ़, खरसिया, सक्ती, चांपा, अकलतरा, बिलासपुर, पेंड्रारोड़, अनूपपुर, शहडोल तथा उमरिया स्टेशनों में दिया गया है।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 04 सामान्य, 06 स्लीपर, 03 एसी-III, 01 एसी-II तथा 01 पेंट्रीकार सहित कुल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।

Spread the word