November 23, 2024

नगर निगम कोरबा क्षेत्र में एम.एम.यू. में इलाज कराने वाले श्रमिकों का आंकड़ा एक लाख के पार

01 लाख से ऊपर आंकड़ा पहुंचने को किया गया सेलिब्रेट, इलाज कराने पहुंचे श्रमिकों को किया गया सम्मानित

कोरबा 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्र में मोबाईल मेडिकल यूनिट में इलाज कराने वाले श्रमिकों का आंकड़ा 100000 (एक लाख) के पार जा पहुंचा। विगत तीन माह में 47815 श्रमिकों का इलाज किया गया है, जबकि पूर्व के सात माह में 52961 श्रमिक लाभान्वित हुए हैं, वहीं अगस्त माह में रिकार्ड बनाते हुए एक माह में 18452 मरीजों का इलाज किया गया है। यह योजना श्रमिकों के लिए संजीवनी साबित हो रही है, उनके दरवाजे पर अस्पताल खुद चलकर पहुंच रहा है, उनकी बीमारियों का निःशुल्क इलाज हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 06 नवम्बर 2020 को हुई थी, वर्तमान में निगम क्षेत्र में 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन स्लम बस्तियों में चलित शिविर लगाकर श्रमिकों की जांच व उनकी निःशुल्क इलाज कर रही हैं। मोबाईल मेडिकल यूनिटों में स्थित लैब में 41 प्रकार की जांच की जा रही है तथा विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु 95 प्रकार की दवाईयॉं वर्तमान में उपलब्ध है। आज 05 सितम्बर को नगर निगम केारबा क्षेत्र में मोबाईल मेडिकल यूनिटों में इलाज कराने वाले श्रमिकों का आंकड़ा 100000 (एक लाख) के पार हो गया। अब तक 1750 चलित शिविर लगाए जा चुके हैं तथा 01 लाख 776 श्रमिकों का इलाज किया जा चुका है।

डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ व प्रबंधकों का उत्साहवर्धन- आज इस मौके पर निगम के रविशंकर शुक्ल जोन कार्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में कार्यरत डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ एवं प्रबंधकों का उत्साहवर्धन किया, उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की तथा आगे और अधिक बेहतर करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस मौके पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है, चलता-फिरता अस्पताल स्लम बस्तियों में रहने वाले नागरिकों के घर पहुंच रहा है, उनका निःशुल्क इलाज हो रहा है, यह योजना तथा इसके तहत किए जाने वाले कार्य छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशीलता को दर्शाते है। उन्होने मोबाईल मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी कर्तव्यनिष्ठा तथा इलाज कराने आए श्रमिक भाईयों के साथ आपके कुशल व्यवहार की मैं सराहना करता हूॅं, आप और अधिक अच्छा करें, ऐसी कामना रखता हूॅं।

संजीवनी बनी स्लम स्वास्थ्य योजना- आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना श्रमिकबंधुओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है, श्रमिक भाईयों, महिलाओं, गर्भवती माताओं, किशोरी बालिकाओं, सभी का समुचित इलाज उनके घर द्वार पहुंचकर किया जा रहा है। कम साधन वाले व्यक्ति के परिवार का कोई सदस्य जब बीमार हो जाता है तो बड़ी दिक्कते पैदा हो जाती है, बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाना, जांच कराना, दवाई खरीदना तथा हर कदम पर पैसा खर्च करना काफी मुश्किल काम होता है किन्तु अब इस योजना से श्रमिकों की मुश्किलें समाप्त हो गई हैं, उनके घर पहुंचकर उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। आयुक्त श्री शर्मा ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में कार्यरत डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ व प्रबंधकों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की तथा आगे और अधिक बेहतर करने व अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर योजना के नोडल अधिकारी श्री ए.के.शर्मा, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल, राजेश यादव, कुलदीप यादव, आलोक कुमार आदि के साथ एम.एम.यू. के डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे।

एक लाख से ऊपर पहुंचे, प्रथम दस श्रमिकों का सम्मान- मोबाईल मेडिकल यूनिट में इलाज कराने वाले श्रमिकों का आंकड़ा आज एक लाख के पार पहुंचा, जिसे सेलिब्रेट करते हुए एक लाख के आंकड़े से ऊपर पहुंचने वाले प्रथम दस श्रमिकों का सम्मान किया गया। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में श्रीमती सीताबाई चौहान एवं श्री नत्थूराम को पौधे भेंटकर सम्मानित किया एवं उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार विभिन्न वार्डो में पहुुंची एम.एम.यू. में इलाज कराने पहुंचे देवचरण, चेतनदास, पूजा साहू, ईश्वरी दास, करूणा देवी, छाया देवी, सुन्नी साहू व नंदकिशोर आदि को भी सम्मानित किया गया।

Spread the word