December 23, 2024

कोरबा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान

कोरबा 6 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, लितेश सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, श्री ईश्वरी त्रिवेदी के नेतृत्व में थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे टीम बनाकर क्षेत्रों में पैदल, बाइक पेट्रोलिंग,वाहन चेकिग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कोरबा अनुविभाग में आबकारी के कुल 63 प्रकरणों में 63 लोगो की गिरफ्तारी एवं एमयू एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 27 लोगों पर कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दर्री अनुविभाग में आबकारी के कुल 28 प्रकरणो में 28 लोगों की गिरफ्तारी एवं एमयू एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 22 लोगों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार कटघोरा अनुविभाग में आबकारी के कुल 22 प्रकरणों में 22 लोगो की गिरफ्तारी एवं एमयू एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 6 लोगों पर कार्यवाही की गई। इस प्रकार पूरे जिले में आबकारी एक्ट तहत् कुल 113 प्रकरणों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कुल 55 प्रकरणों में 200 से अधिक लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाको, सार्वजनिक जगह पर बाइक एवं पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Spread the word