ब्राम्हण समाज ने कोतवाली के सामने दिया धरना
कोरबा 6 सितंबर। ब्राम्हण समाज के लोगों ने आज सुबह कोतवाली के सामने धरना दे दिया। वे नंद कुमार बघेल की अनर्गल बयानबाजी का विरोध करने के साथ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। पुलिस के रवैय्ये का उन्होंने विरोध किया।
पिछले दिनों ब्राम्हणों को विदेशी बताने के साथ उनके बहिष्कार से संबंधित बयानबाजी नंद कुमार बघेल के द्वारा की गई थी। इसे लेकर चौतरफा प्रदर्शन का दौर जारी है। कोरबा में सर्वब्राम्हण समाज इस मामले में आगे आया। समाज के सदस्यों ने बयानबाजी करने वाले व्यक्ति पर वैमनष्यता फैलाने का आरोप लगाते हुए पिछली पृष्ठ भूमि को भी याद कराया। खबर के अनुसार कोतवाली में इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में झोलझाल किया गया। इससे नाराज लोग कोतवाली परिसर में ही प्रदर्शन करने लगे। समाज की ओर से इसी मामले को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा गया है।