हाजिरी सहित अन्य मांगों को लेकर नाराज लोगों ने घेरा सीजीएम कार्यालय
कोरबा 6 सितंबर। हाजिरी काटने सहित अन्य मांगों को लेकर ग्राम जटराज के भू-विस्थापितों व एसईसीएल कर्मियों ने आज एसईसीएल कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे खदान से लगे जटराज गांव के भू-विस्थापित परिवार जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। बड़ी संख्या में कार्यालय पहुंचे और सीजीएम कार्यालय के अंदर पहुंचकर भवन के कोच और सीढिय़ों में बैठकर विरोध करने लगे। कुसमुंडा सीजीएम आरपी सिंह ने वहां उपस्थित लोगों से विरोध की वजह पूछी। इसी दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से अपनी बात रखी। जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण अपनी जमीन दे रहे हैं, गांव दे रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें बसाहट पुनर्वास और नौकरी देने में लेटलतीफी हो रही है। हाजिरी काटे जाने को लेकर भी भू-विस्थापित परिवारों में आक्रोश है। करीब आधे घंटे की चर्चा में कर्मचारियों और भू-विस्थापितों की मांग को मानते हुए काटे गए हाजिरी को देने की बात कही और कहा कि हाजिरी यथावत लगती रहेगी। सीजीएम के इस आश्वासन के बाद भू-विस्थापित वहां से हटे और अपने घरों को लौटे।