December 23, 2024

स्पेशल रेल मजिस्ट्रेट ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, नियम टूटने पर की कार्रवाई

कोरबा 8 सितंबर। रेलवे से निधारित नियमों का पालन हो भी रहा है या नहीं, इस बात का जायजा लेने रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट सर्वविजय अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। बिलासपुर से कोरबा पहुंचे अग्रवाल ने ऐसे कई यात्रियों को पकड़ा जो रेल नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। सभी के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट ने उन्हें नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।

मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिलासपुर से रेलवे के स्पेशल मजिस्ट्रेट सर्वविजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ अचानक कोरबा पहुंचे। स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने रेल नियमों की जांच की और कई यात्रियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया। रेलवे ने छोटे-छोटे ऐसे कई नियम बनाए गए हैं, जिनकी जानकारी यात्रियों को नहीं होती। इनमें स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाना, जहां-तहां थूकना, आरओबी के बिना रेल पटरी पार करना, नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने के साथ ही और भी ऐसे कई नियम हैं, जिसकी जानकारी नहीं होने से यात्री उनका उल्लंघन कर बैठते हैं। ऐसे कई यात्री मजिस्ट्रेट के हत्थे चढ़ गए और उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ा। मजिस्ट्रेट ने स्टेशन परिसर में ही उनकी क्लास लगाई और भविष्य में उनका उल्लंघन न करने के निर्देश दिए। आरपीएफ कोरबा पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक केके झा ने बताया कि जिन यात्रियों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है, उनकी पेशी 11 सितंबर को बिलासपुर कोर्ट में होगी जहां उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Spread the word