धोखाधड़ी मामले का फरार आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार
कोरबा 8 सितंबर। बालको प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर रुद्र माधव मोहंती फाइनेंस डिपार्टमेंट में डिप्टी ट्रेजरी के पद पर पदस्थ था। उसने अपने अधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर कॉपी कूटरचना कर बैंक को मेल भेजकर बालको के अकाउंट से अपने व्यक्तिगत खाता व रिश्तेदार मामा प्रशांत कुमार साहनी केे खाते में 34 लाख 84 हजार 400 रुपए ट्रांसफर किया था।
मामले में प्रार्थी अवतार सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहंती व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। जांच में मुख्य आरोपी रूद्र माधव मोहंती को पहले ही गिरफ्तार किया था। दूसरा आरोपी प्रशांत कुमार साहनी फरार था, जिसे उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया गया है।