November 24, 2024

सीएसईबी कर्मी ने इलाज व नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख 28 हजार रुपए की ठगी की

कोरबा 8 सितंबर। एक सीएसईबी कर्मी ने इलाज के लिए रुपए की जरूरत बताकर उधारी लिया और उधार देने वालों के बच्चों को सीएसईबी जमनीपाली में नौकरी लगाने का झांसा देकर दोनों लोगों से 11 लाख 28 हजार की ठगी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने ठगी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुसमुंडा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी पुनीतराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि श्यामलाल टंडन सीएसईबी दर्री जमनीपाली में नौकरी करता है। वह लिटिल लैंप स्कूल पोड़ीबहार के पास रहता है। उससे सामान्य जा-.पहचान होने के कारण श्यामलाल टंडन ने इलाज के नाम पर पहले 2 लाख रुपए मांगे। उधारी नहीं दे पाने पर पुनीतराम के बच्चों की नौकरी सीएसईबी में लगवाने की बात कही और 4-5 लाख रुपए अतिरिक्त लगाकर नौकरी लगाने व पैसा चुकता करने की बात कही। इसके बाद 2 लाख 32 हजार रुपए और ले लिए, लेकिन न तो उसने नौकरी लगवाई और न ही पैसा लौटा रहा है। उसने रुपए लौटाने की बात कहकर जो चेक दिया था, वह भी बाउंस हो गया। बाद में झांसा देकर और 1.5 लाख रुपए ले लिया। इस तरह 5 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर लिया। इसी तरह रेशमलाल को भी इसी तरह से झांसा देकर पहले इलाज के लिए पैसे मांगे और नहीं दे पाने पर उसके भी बच्चों को नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे भी 5 लाख 64 हजार रुपए की ठगी कर लिया। पैसे लौटाने के नाम पर उसको भी जो चेक दिया था, वह बाउंस हो गया। इस तरह श्यामलाल ने उससे भी 5 लाख 64 हजार रुपए की ठगी की। दोनों से 11 लाख 28 हजार रुपए की ठगी के मामले में कुसमुंडा पुलिस शिकायत दर्ज कर जांच कर रही है।

Spread the word