अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कोरबा 25 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति जन सामान्य में चेतना विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह, कार्यशाला, सेमीनार, जागरूकता शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बुजुर्गों के अनुकुल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के वित्तीय संरक्षण संबंधी कार्यशाला आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी भी दी जाएगी।
उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय से लेकर विकासखण्ड स्तर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों सहित वृद्धाश्रमों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संचालित किया जाएगा।