December 23, 2024

जिले में मद्य-निषेध सप्ताह का आयोजन दो से आठ अक्टूबर तक होगा

नशा मुक्ति एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग के रोकथाम के लिए होगा विविध कार्यक्रम

कोरबा 25 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम के लिए दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर 2021 तक मद्य-निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों-पदार्थों की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति प्रदर्शनी, रैली, वाद-विवाद एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अशासकीय कला मण्डली, सांस्कृतिक संगठन एवं विभागीय कला पथक के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। मद्य-निषेध सप्ताह के दौरान मद्य-निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराने का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि मद्य निषेध सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति को प्रोत्साहित करने महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। लोगों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नशापान के विरूद्ध प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। मद्य-निषेध सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रम शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल के तहत संचालित किया जाएगा।

Spread the word