December 23, 2024

बिना मास्क कीटनाशक के छिड़काव से एक की मौत, दूसरा गंभीर

कोरबा 27 सितंबर। बाड़ी में सब्जी-भाजी लगाने का काम करने वाले एक परिवार के दो भाइयों में एक की संदिग्ध मौत हो गई। दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बाड़ी में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था और उस वक्त उन्होंने कीटनाशक से बचने अपने मुंह पर मास्क या कपड़ा समेत अन्य उपकरण का प्रयोग नहीं किया। तभी से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

रविवार की यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के मोतीसागर पारा से सामने आई है। यहां शिव प्रसाद पटेल 25 और सीधराम पटेल 22 नामक दो भाई निवास करते थे। रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने पर शाम करीब चार बजे शिवप्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठीक शिव प्रसाद की तरह ही स्थिति बनते देखे छोटे भाई सीधराम को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार समेत दोनों भाई सब्जी बाड़ी लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे। अचानक हुई मौत और दूसरे की हालत गंभीर होने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच करने मोतीसागर पारा पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अपनी सब्जी बाड़ी में कीटनाशक का छिड़काव करते समय दोनों भाइयों ने विषैली दवा से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था। तभी उनकी सेहत खराब चल रही थी। रविवार को उन दोनों ही हालत बिगड़ गई और अस्पताल में एक ने दम तोड़ दिया। मामले की वास्तविकता जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

Spread the word