December 24, 2024

थाना उरगा पाली द्वारा ग्राम जमनीपाली और चैतमा में चलित थाना लगाया गया

जनप्रतिनिधियों से ग्राम की समस्याओं का लिये जानकारी

कोरबा 27 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के मार्गदर्शन में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामों के जनप्रतिनिधि अत्याधिक संख्या में महिलाएँ और पुरुष उपस्थित रहे।

उपस्थित लोगों से ग्राम की समस्यायों के संबंध जानकारी ली और उन्हें साइबर संबंधी अपराधए एटीएम से होने वाले ठगीए फर्जी कॉल, गांव में बाहर से आकर जड़ी बूटी बेचने वाले फेरीवाले से सतर्क रहने संबंधी, यातायात नियम शराब पीकर वाहन नही चलाने, मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट लगाने और साथ ही रोड एक्सीडेंट से बचने के उपाय संबंधी समझाईस दी गई एवं ग्राम वासियों की जन समस्याएं सुनकर समस्याएं का निराकरण किया गया। वर्तमान ग्रामीणों द्वारा ग्राम में लड़ाई झगड़ा और जमीन संबंधी कोई भी समस्या नही होना बताये। उपस्थित लोगो को महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में बर्तन और जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह से सावधान रहने, विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के संबंध में थाना प्रभारी उरगा द्वारा जानकारियों से अवगत कराया गया।

Spread the word