छत्तीसगढ़ विकास यात्रा सांसद अरुण साव ने 20 करोड़ रुपयों की दो सड़कों के लिए किया भूमि पूजन Markanday Mishra July 21, 2020 शुभांशु शुक्लामुंगेली 21 जुलाई। सांसद अरुण साव ने रामगढ़ में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो प्रधानमंत्री सड़कों का भूमिपूजन व वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर पी एस एल्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर उपस्थित थे। सांसद अरुण साव ने उपस्थित ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ निर्माता व गांवों के विकास का सपना देखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना लागू की थी। इसी योजना के तहत आज रामगढ़ में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दो नग सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया गया है।इसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर-मुंगेली सड़क से रामगढ़ नूनीयाकछार ,जमहा,गीधा,एमडीआर तक 541.97 लाख एवं टेमरी एमडीआर रोड से चकरभाठा, केसली,भालापुर,नारायणपुर,गाड़ामोड़ तक 1482.29 लाख कुल 20 करोड़ 24 लाख 26 हजार रुपए। इसके साथ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर सांसद अरुण साव ,कलेक्टर पी एस एल्मा,प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यपालन यंत्री जे एस पाण्डेय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री रामफल साहू,उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय,नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू प्रतिनिधि जयपाल साहू,रामगढ़ सरपंच श्रीमती बूगल बाई साहू,गिरीश शुक्ला,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,निश्चल गुप्ता, मोहन भोजवानी, प्रेम आर्य,द्वारिका जायसवाल,लोकनाथ सिंह,सुनील पाठक ,संजय वर्मा,आशीष मिश्रा,शंकर सिंह ठाकुर,राणाप्रताप सिंह,मिट्ठूलाल यादव,नितेश भारद्वाज, राजीव श्रीवास, रामशरण यादव,मानससिंह बैस,नंदू सिंह,राकेश साहू,उमाशंकर साहू कोटूमल दादवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। Spread the word Post Navigation Previous एनटीपीसी लारा की दूसरी यूनिट विद्युत उत्पादन हेतु तैयारNext बिलासपुर के सेंट्रल जेल में जुटी डॉक्टरों की टीम, अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट लेने की प्रक्रिया तेजी पर Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता : बूढ़ादेव की प्राण प्रतिष्ठा और धरतीमाता के पूजन से शुरू हुईं तैयारियां Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कंवर समाज के सामुदायिक भवन में निर्मित किचन शेड व विकास कार्य का लोकार्पण किया महापौर ने Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ खतरे में पब्लिक टॉयलेट का अस्तित्व, सुलभ जाना लोगों के लिए नहीं सुलभ Admin December 23, 2024