December 23, 2024

बिलासपुर के सेंट्रल जेल में जुटी डॉक्टरों की टीम, अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट लेने की प्रक्रिया तेजी पर

आशीष मौर्य के साथ शशि कोन्हेर
बिलासपुर 21 जुलाई। बिलासपुर के सेंट्रल जेल में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम इस समय जेल के सभी अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोनावायरस टेस्ट ले रही है।एक कैदी के संक्रमित होने की खबर के बाद हडबडाया पूरा स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन।यह पता लगाया जा रहा है कि जेल में संक्रमित पाए गए एक कैदी के संपर्क में जेल में और कितने कैदी अधिकारी या कर्मचारी आए हैं। उसके बाद उन सभी की भी कोरोनावायरस कोविड 19 का टेस्ट लिया जाएगा।
यहां बता दें कि यह खबर अभी शुरुआती स्तर पर है। आधिकारिक रूप से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। बहुत संभव है कि टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही पूरे हालात स्पष्ट होंगे विस्तृत खबर की प्रतीक्षा की जा रही है।
Spread the word