April 17, 2025

मंगलवार को अब दूध, डेयरी एवं मिष्ठान की दुकानें खुलेंगी… कलेक्टर साहू ने जारी किया संशोधित आदेश

कोरबा 08 अक्टूबर 2021. प्रत्येक मंगलवार को बंद रहने वाले दुकानों के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया गया है। अब मंगलवार को दूध, डेयरी एवं मिष्ठान की दुकानों को संचालन की अनुमति दी गई है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में नगरीय क्षेत्र के स्थायी एवं अस्थायी दुकानों के साप्ताहिक अवकाश के रूप में मंगलवार को बंद रहने संबंधी आदेश जारी किए गए थे। केवल अतिआवश्यक सेवाओं को अवकाश दिवस में कोविड प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने की अनुमति प्रदान की गई थी। पूर्व में जारी आदेश पर आंशिक संशोधन करते हुए दूध, डेयरी एवं मिष्ठान दुकानों को मंगलवार सहित सप्ताह के सभी दिवसों में पूर्व में जारी समयानुसार संचालन की अनुमति दी गई है।

Spread the word