December 23, 2024

मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए चयन परीक्षा 17 अक्टूबर को, प्रवेश पत्र जारी

कोरबा 08 अक्टूबर 2021. युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत प्री-मेडिकल एवं प्री-इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिला स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों के प्राक्चयन परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2021 को प्रयास आवासीय विद्यालय पहाड़ी चौक तिलक नगर गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना रोल नंबर, स्वयं सत्यापित फोटो तथा सम्पूर्ण विवरण भरकर स्वयं परीक्षा केन्द्र पर लाने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread the word