November 22, 2024

बालको एंप्लाइज ने प्रबंधन से मांग की दशहरा के पहले अनुग्रह राशि

कोरबा 9 अक्टूबर। एलुमिनियम एंप्लाइज यूनियन एटक के द्वारा बालको प्रबंधन से दिवाली एवं दशहरा का बोनस दसवे एटीएस के अनुसार पूर्व वर्ष जो अनुग्रह राशि दिए गए उसमें फ्लैट 10 परसेंट जोड़कर और 5ः प्रोडक्शन पर दिया जाना तय है यूनियन ने यह अनुग्रह राशि दशहरा के पूर्व देने की निवेदन किया है कोविड-19 जैसी महामारी फैलने के बाद भी बालकों कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कारखाना में बराबर उपस्थिति दर्ज करें बिजली एवं एल्युमिनियम का उत्पादन किए प्रबंधन ने भी कोविड-19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए बराबर सहयोग किया।

यूनियन प्रबंधन से यह भी मांग करता है कि बालकों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी बालकों कर्मचारियों के बराबर बोनस दिया जाए। पूर्व प्रबंधन के द्वारा बालकों कारखाना के 50 वर्ष पूर्ण होने, 1200 मेगा वाट के चालू होने और पॉटलाइन-2 के शुरू होने के उपलक्ष में 20 ग्राम सोने का सिक्का देने का वादा किया गया था जो आज तक लंबित है प्रबंधन से निवेदन करते हैं कि दिवाली में उपहार स्वरूप 20 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाए।

Spread the word