माइनिंग विभाग की मिलीभगत से हो रहा मुरूम का अवैध उत्खनन
कोरबा 9 अक्टूबर। जिले के नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत दादरखुर्द.ढेलवाडीह इलाके में अवैध मुरूम उत्खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है। पुलिस, माइनिंग विभाग एवं खनन माफियाओं के गठजोड़ में चल रहे इस अवैध उत्खनन की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से उत्खनन कर्ताओं के हौसले काफी बुलंद है। फल स्वरूप मुरूम का अवैध उत्खन्न जारी रहने से सरकार को लाखों रूपए का चूना लग रहा है।
सूत्रों के अनुसार खनन माफिया प्रतिदिन सुबह जेसीबी व दर्जनों ट्रैक्टर लेकर इलाके में पहुंचते हैं और यहां दिन भर मुरूम का उत्खन्न करने के साथ ही उसे अन्यत्र परिवहन करते है। इस दौरान सैकड़ों ट्रैक्टर मुरूम को खपाया जाता है। जानकारी के मुताबिक जिले में मुरूम का खनन व परिवहन माइनिंग विभाग व जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति लेकर ही किया जा सकता है। लेकिन बावजूद इसके खनन माफिया यहां लगातार आकर बिना अनुमति मरूम का अवैध उत्खनन कर रहे है। इतना ही नहीं यह पूरा खेल पुलिस, प्रशासन व माइनिंग विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है। अवैध उत्खनन के कार्यों में लगे लोगों द्वारा दिनभर मरूम का उत्खनन करने व परिवहन के बाद वापस चले जाते है। दूसरे दिन फिर वही कार्यों में लग जाते हैं। दादरखुर्द ढेलवाडीह क्षेत्र में चल रहे इस अवैध उत्खनन की सूचना मानिकपुर पुलिस व माइनिंग विभाग के अधिकारियों को दिए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।