November 22, 2024

रेल्वे जीएम के आने से पहले स्टेशन में लगेगी लिफ्ट

कोरबा 11 अक्टूबर। नवंबर के दूसरे पखवाड़े तक क्षेत्र के लोगों को यहां के रेलवे स्टेशन में लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्थानीय रेल प्रबंधन इसके लिए प्रयास कर रहा है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की देखरेख में लिफ्ट की स्थापना के लिए स्टेशन परिसर में काम जारी है।
लक्ष्य यह है कि हर हाल में 18 नवंबर के पहले लिफ्ट स्थापना के काम को पूरा कर लिया है।

कोरबा को मॉडल स्टेशन के रूप में काफी पहले सूची में शामिल किया गया है और इसके हिसाब से जरूरी काम कराए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत स्टेशन परिसर में यात्रियों को सुविधा देने के लिए लिफ्ट की स्थापना कराई जा रही हैं। बताया गया कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की देखरेख में इस काम को किया जा रहा है। 18 नवंबर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कोरबा दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे कई कार्यो का जायजा लेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरबा स्टेशन में जरूरी तैयारी की जा रही है। रेल अधिकारियों ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी महाप्रबंधक के दौरे से पहले लिफ्ट का काम पूरा करा दिया जाए ताकि महाप्रबंधक के हाथों लिफ्ट का शुभारंभ किया जा सके। यह सुविधा शुरू होने से लोगों को प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 तक जाने और दूसरे हिस्से से मुख्य भाग में पहुंचने के लिए सीढ़िय़ों का इस्तेमाल करने से छुटकारा मिल सकेगा।

Spread the word