December 23, 2024

बर्थ डे पार्टी में पत्थर मारकर युवक को किया लहूलुहान

कोरबा 11 अक्टूबर। सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत ढोढ़ीपारा बस्ती में गत रात्रि मेहमानी आए दो लोगों के मध्य एक-दूसरे को अपने को ज्यादा हाईफाई बताने की बात को लेकर खाने-पीने के दौरान देखते ही देखते वाद-विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके परिणाम स्वरूप एक युवक ने दूसरे को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया।

जानकारी के अनुसार ढोढ़ीपारा बस्ती निवासी डागेश्वर सूर्यवंशी उम्र 30 के यहां गत रात्रि बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए उसी के पारिवारिक रिश्तेदार प्रीतम सूर्यवंशी उम्र 24 तथा लोचन सूर्यवंशी उम्र 25 भी अन्य मेहमानों के साथ वहां पहुंचे थे। रात्रि 8.30 बजे के लगभग एक ओर जहां बच्चे के जन्मदिन पार्टी पर आयोजित कार्यक्रम में आए मेहमान उक्त बच्चे को अपनी ओर से यथाशक्ति गिफ्ट भेंट कर रहे थे वहीं दूसरी ओर प्रीतम सूर्यवंशी और लोचन के मध्य एक-दूसरे से ज्यादा अपने को ऊंची पहुंच व अन्य बातों को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। इसी दौरान लोचन ने पत्थर उठाकर प्रीतम के सिर में खाने-पीने के समय जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे कि प्रीतम लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पार्टी में इस वजह से रंग में भंग होने के कारण वहां आये मेहमानों में भगदड़ भी मच गई। मामला सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचा। यहां चौकी पुलिस ने प्रीतम की रिपोर्ट पर आरोपी लोचन सूर्यवंशी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 भादवि के तहत मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word