कार्यकर्ता घरों तक पहुंचाएंगे कांग्रेस सरकार की योजनाएंः आशा सिंह
कोरबा 20 अक्टूबर। महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोरबा प्रभारी एवं पर्यवेक्षक आशा सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर बेहतर कार्य कर रही है। इन सभी योजनाओं को घर.घर तक पहुंचाने के संकल्प को लेकर महिला कार्यकारिणी को जवाबदेही है।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला महिला कांग्रेस कमेटी, महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहर व ग्रामीण पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कोरबा प्रभारी व पर्यवेक्षक आशा सिंह ने वार्ड एवं बुथ स्तर पर कार्य करने जवाबदारी के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत नरवा-गरवा, घुरवा-बारी, वनोपज संग्रह और खरीदी, महतारी दुलार, खाद्य सुरक्षा पौधारोपण प्रोत्साहन, गोधन न्याय एवं किसान न्याय योजना आदि योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ में खुशहाली लाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, खेत खलिहान, अनुकंपा नियुक्ति, महिला समूहों का जीवंत भागीदारी व जनहित के कार्य साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है। सभा को पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, संतोष राठौर, श्याम सुंदर सोनी आदि ने भी कांग्रेस संगठन एवं सरकार के योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के कार्य करने के साथ-साथ महिलाओं को शिक्षा के महत्व की भी जानकारी देने का संकल्प लिया है। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठोर, प्रमोद परस्ते, गोपाल थवाइत, राजमति यादव, झल कुंवर, सरस्वती कंवर, शशी अग्रवाल, अमृता निषाद, सावित्री चौहान, तुलसी केंवट, जया लदेर, दीपाली राय, मेहंदी चौहान, सुनीता तिग्गा, गीता महंत, गीता महंत, गौरी चौहान, शहिदा कुरैशी, सावित्री राठौर, अकतरी बेगम, पुष्पा पात्रे, मनीषा अग्रवाल, माधुरी धु््रव, कविता महंत, छत यादव उपस्थित थे।
जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने बैठक को संबोधित कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का संचालन, डा खूबचंद बघेल चिकित्सा योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड के पांच लाख रूपये तथा 50 हजार रूपये तक की निःशुल्क इलाज की व्यवस्था कराया गया है। ग्रामीण अध्यक्ष भावना जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजनाएं नई उद्योग निति, उद्योग आर्थिक विकास के नए आयाम, रियल स्टेट सेक्टर में हो रहा नवाचार, राज्य के विकास प्राधिकरण, मोर बिजली जैसी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि महिला शसक्तीकरण, बुथ कमेटी, वार्ड कमेटी, जोन कमेटी का गठन, योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य महिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को करना है। उन्होने आगे कहा कि आज के जीवन में एक भी ऐसा क्षेत्र नही जिसमें नारी की सशक्त भूमिका न हो। कोरबा कांग्रेस परिवार में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हमें और भी प्रयास करने होगे।