November 24, 2024

खेत से मगरमच्छ को ग्रामीण रस्सी से बांध लाए गांव, विभाग ने खूंटाघाट बांध में छोड़ा

कोरबा 30 अक्टूबर। ग्राम पंचायत परसदा के कदमहाखार में मगरमच्छ से ग्रामीण परेशान हैं। शुक्रवार को एक ग्रामीण के खेत में मगरमच्छ घूम रहा था। ग्रामीण उसे रस्सी में बांधकर गांव ले आए और वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को खुटाघाट बांध में वापस छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने बताया कदमहाखार दमदमा चौक के आसपास चार तालाब है, जिसमें मगरमच्छ रहने लगे हैं। कई बार मगरमच्छ मवेशियों पर हमला कर चुके हैं। यह गांव खुंटाघाट बांध के नजदीक होने के कारण अब मगरमच्छ बाहर निकल कर तालाबों में रहने लगे हैं। सरपंच बालाराम आर्मो ने बताया कि मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ना बहुत जरूरी है। सरपंच की सूचना पर वन विभाग के रेंजर केएन जोगी मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को सुरक्षित खुंटाघाट बांध में छोड़ा। बारिश के समय मगरमच्छ बांध से निकलते हैं और खेतों तक पहुंच जाते हैं। इससे क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच अनहोनी का डर बना रहता है।

Spread the word