December 23, 2024

चिटफंड मामले में 23 लाख ठगी का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 30 अक्टूबर। रकम दोगनी करने का झांसा देकर 23 लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिलीप कुमार खूंटे ने दर्री थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि श्रीराम रियल स्टेट एंड बिजनेस सॉल्युशन लिमिटेड कंपनी ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लगभग 23 लाख रुपए की ठगी की है। मामले में आरोपियों पर पुलिस ने धोखाधड़ी व चिटफंड अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था और जांच में जुटी है। मामले के आरोपी बबलू प्रजापति निवासी तुलसेफ थाना देहात जिला श्योपुर एमपी निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

Spread the word