November 22, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*शनिवार, कार्तिक, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि.सं. 2078 तदनुसार 6 नवंबर 2021*

    *देश में आज-कमल दुबे*

– उत्तराखंड के केदारनाथ और यमुनोत्री मंदिरों के पवित्र कपाट शीतकाल के लिए आज से कर दिए जाएंगे बंद

– इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत योगात्मक विनिर्माण में उत्कृष्टता केंद्र (सीओईएएम) ने “सर्वाधिक लाभदायक 3डी छपाई व्यवसाय” के लिए एक ग्रैंड चैलेंज प्रतियोगिता के लिए आवेदन किए आमंत्रित, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज

– कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए जाएंगे नई दिल्ली

– बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) महिलाओं के लिए अपनी 100 समर्पित वातानुकूलित (एसी) और गैर-एसी तेजस्विनी बस सेवाओं को करेगा शुरू

– ओडिशा के गृह मंत्री को हटाने की मांग को लेकर गजपति बंद बुलाएगी ओडिशा भाजपा

– चंडीगढ़ को मिलेगी इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप, केंद्र शासित प्रदेश ने बसों को तत्काल प्रभाव से शहर की सड़कों पर सेवा में लगाने की बनाई है योजना

– तेल अवीव, इजराइल के लिए उड़ानें बढ़ाएगी एयर इंडिया

– छठ पूजा हेतु बिहार के लिए भारतीय रेलवे करेगी 24 ट्रेनों का संचालन

– केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड उत्तर-पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया करेगा शुरू

– जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर जिमनास्टिक्स एसोसिएशन न्यू जिमनास्टिक्स हॉल में केंद्र शासित प्रदेश स्तर पर जूनियर कलात्मक और जिमनास्टिक चैंपियनशिप हेतु लड़कों और लड़कियों के ओपन चयन की प्रक्रिया करेगा शुरू

– आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अबू धाबी में ग्रुप 1 की ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज टीम के बीच दोपहर 3:30 बजे एवं शारजाह में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम 7:30 बजे होगी भिड़ंत.

Spread the word