November 22, 2024

छठ घाटों में साफ.सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था कराएं पूर्णः आयुक्त

कोरबा 9 नवम्बर। छठ पूजा पर्व के मद्देनजर निगम क्षेत्र में स्थित छठ घाटों में बेहतर साफ.सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था संबंधी सभी कार्य पूर्ण कराने आयुक्त कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिए घाट पहुंचने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े।

आयुक्त शर्मा ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल्को रोड स्थित ढेंगुरनाला, बाल्कोनगर स्थित राममंदिर छठ घाट, एसईसीएल शिव मंदिर,मानिकपुर पोखरी स्थित छठ घाट का भ्रमण कर घाट में बेहतर साफ.सफाई व प्रकाश व्यवस्था करने अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि छठ घाटों की निरंतर साफ.सफाई जारी रहे, घाटों में प्लास्टिक अपशिष्ट व अन्य किसी भी प्रकार का कचरा न दिखे, इसके लिए निरंतर सफाई कार्य चालू रहे। रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी के मद्देनजर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था करने अधिकरियों को निर्देश देने के साथ ही घाटों में शुद्ध पानी की उपलब्धता के लिए आवश्यकतानुसार पानी टैंकर की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान जोन कमिश्नर आरके चौबे, एनके नाथ, स्वास्थ्य अधिकारी डा संजय तिवारी, लीलाधर पटेल, मोतीलाल बरेठ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word