December 23, 2024

18 नवम्बर को चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान

आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास व नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की

कोरबा 16 नवम्बर। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में कोरबा जिले के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में 18 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा, इस हेतु निगम के सभी 67 वार्डो में आवश्यकतानुसार 02, 03 या 04 टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे तथा इन बूथों में 18 प्लस के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जाएगी। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों केे अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 18 नवम्बर को वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाना है, जिसमें सभी को यह सुनिश्चित करना है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने न पाएं, इस हेतु विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी कर्मचारी लगातार सक्रिय रहकर लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करेंगे तथा 18 नवम्बर को टीकाकरण केन्द्रों तक उन्हें लाने में सहयोग देंगे। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य अतिमहत्वपूर्ण कार्य है, अतः सभी अधिकारी कर्मचारी इसे रूटीन का कार्य न समझे, वे पूरी निष्ठा एवं इच्छाशक्ति के साथ सौपे गएए दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को प्रथम डोज की वैक्सीन लगें तथा दूसरे डोज हेतु जिनका समय हो चुका है, उन्हें दूसरी डोज आवश्यक रूप से लगाई जाए। आयुक्त श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निगम कार्यालय साकेत में कन्ट्रोल रूम बनाए जाने तथा उक्त कन्ट्रोल रूम में 10 कर्मचारियों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए, जो 18 नवम्बर को जोन कमिश्नर्स के संपर्क में रहकर समन्वय का कार्य करेंगे।
घर-घर सर्वे कार्य की कार्यप्रगति की समीक्षा
आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की स्थिति तथा वैक्सीन से छूटे हुए 18 प्लस के लोगों का किए जा रहे सर्वे कार्य की समीक्षा की। उन्होने वार्डवार एवं जोनवार सर्वे कार्य की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए जिन वार्डो में सर्वे का कार्य अभी अधूरा है, उनके नोडल अधिकारियों को 16 नवम्बर शाम तक सर्वे कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। आयुक्त श्री शर्मा ने निगम के जोन कमिश्नरों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में 16 नवम्बर शाम तक सर्वे का कार्य पूरा कराएं तथा 17 नवम्बर को वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को कार्य का सघन व सूक्ष्म प्रशिक्षण दिलाएं।
वैक्सीनेशन केन्द्रों में वैैक्सीनेटर व अन्य स्टाफ की तैनाती
वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए सभी वार्डो में बनाए गए आवश्यकतानुसार टीकाकरण केन्द्रों में वैक्सीनेटर सहित 04 कर्मचारियों की टीम कार्य करेगी, जिसमें वैक्सीनेशन, रजिस्टर संधारण व डाटा एंट्री हेतु कर्मचारियों की तैनाती होगी। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंद्ध विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वैक्सीनेशन टीम में शामिल किए जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी लगवाएं। उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त पटवारी, कोटवार आदि के साथ नगर निगम का सम्पूर्ण मैदानी अमला वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित करने तथा वैक्सीनेशन केन्द्रों तक लाने में पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन करेगा।
बैठक के दौरान कोरबा एस.डी.एम. श्री कंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोर्डे, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.चौबे, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, अखिलेश शुक्ला, उपायुक्त पवन वर्मा, सिटी प्रोग्राम मेनेजर अशोक सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, ए.डी.पी.ओ. मनोज अग्रवाल एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण सहित सभी वार्ड के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word