November 22, 2024

के एन कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

कोरबा 24 नवम्बर। स्वीप कार्यक्रम के तहत केएन कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्राचार्य डॉण् प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा की सुंदर प्रस्तुति देते हुए रंग-बिरंगी रंगोली बनाई। आकर्षक नारों के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति भी दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्राचार्य डॉ. बोपापुरकर ने पुरस्कृत किया।

प्राचार्य डॉ.प्रशांत बोपापुरकर ने कहा मतदान न सिर्फ एक अधिकार है, वरन सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने यह देश के प्रत्येक नागरिक की महती जिम्मेदारी भी है। इस तरह के कार्यक्रमों की श्रंृखला के माध्यम से केएन कॉलेज सतत यह प्रयास कर रहा कि मतदान का दायित्व हर कोई निभाए। इस दिशा में प्रेरित व जागरूक करने अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की मुहिम जारी रहेगी। नारा लेखन प्रतियोगिता में अतुल यादव प्रथम, यदुनंदन सिंह ने द्वितीय व भारती जलतारे तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में विशुधा प्रथम, भारती जलतारे द्वितीय व मालती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संचालन स्वीप कार्यक्रम प्रभारी खुशबू राठौर ने किया। स्वीप कार्यक्रम में सहायक अधिकारी राकेश कुमार गौतम, निर्णायकों में प्राध्यापक अजय मिश्रा, टीवी नरसिम्हम, ब्रिजेश तिवारी ने सहयोग किया। इस दौरान अनिल राठौर, गोविंद माधव उपाध्याय, बीना बिस्वास, डॉ. रश्मि शुक्ला, भारती कुलदीप, कुणाल दास गुप्ता, दीप्ति सिंह, डॉ.सुनीरा वर्मा ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Spread the word