December 23, 2024

बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

कोरबा 24 नवम्बर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के सभी पेंशनर्स परिवार पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की वर्तमान दर 28 प्रतिशत को बढ़ाकर अब 31 प्रतिशत कर दिया है। बिजली कंपनी के कोल पेंशनर्स को देय महंगाई राहत जुलाई 2021 से प्रभावशील रहेगी। संशोधित दर के मान से महंगाई राहत का नियमित भुगतान नवंबर के वेतन के साथ किया जाएगा।

इसी तरह एरियर्स का भुगतान नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 के वेतन के साथ किया जाएगा। इसको लेकर बिजली कर्मचारी महासंघ ने सीएम व प्रबंधन का आभार जताया है। तीन दिन पहले सीएम ने बिजली कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही बिजली कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान भी किया था। इसके बाद प्रबंधन ने बोनस भुगतान आदेश जारी किया था। बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए भी महंगाई राहत बढ़ोतरी का आदेश प्रबंधन की ओर से जारी किया है। बीएमएस के प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी आरएस जायसवाल ने कहा कि बिजली कर्मचारी संगठन ने बोनस की मांग को लेकर सीएम व बिजली कंपनी प्रबंधन के समक्ष प्रमुखता से मुद्दे को उठाया था।

Spread the word