November 23, 2024

मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया सम्मान

कोरबा 24 नवम्बर। 23 नवंबर को मितानिन दिवस पर नगर पालिक निगम कोरबा वार्ड क्र.02 साकेत नगर की वार्ड पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने हरिमंगलम में भव्य समारोह आयोजित कर मितानिनों एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि बिना वेतन दिन रात एक कर लोगों की सेवा करना कोई छोटी बात नहीं है। मितानिनों का यह जन सेवा और समर्पण वंदनीय है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि मितानिनों का इस तरह भव्य समारोह में सम्मान करना मैंने अपने जीवन काल में पहली बार देखा है और मैं वार्ड पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल के इस प्रयास की प्रशंसा करता हूं। कोरोना काल में जिस तरह से बिना वेतन के घर परिवार का त्याग कर मितानिनों ने राष्ट्र सेवा का जो प्रकल्प दिखाया और अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनता की सेवा में लगे रहेए यह सुकृत्य कोई आम इंसान नहीं कर सकताए मितानिन हमारे लिए पूजनीय हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। विशिष्ट अतिथि वार्ड क्रमांक 59 की पार्षद श्रीमती कमला बरेठ ने मितानिनों के सम्मान में स्वरचित गीत गाकर मितानिनों का मान बढ़ाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक एवं वार्ड पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल ने कहा कि मितानिन शब्द में ही इसके गुण छिपे हैं। मित मायने दोस्त। मितानिनों ने सभी को अपना मित समझकर सेवा करते हैं और इन्हें सेलरी भी नहीं मिलती, कुछ प्रोत्साहन राशि मिलती है, उसी में खुश रहते हैं। मितानिन ही एक ऐसी सेवक हैं जो शासकीय कर्मचारी तो हैं, लेकिन वेतन नहीं मिलता। राष्ट्र को समर्पित इनकी सेवा हमारे लिए प्रेरणा से कम नहीं। मैं इन्हें बार-बार नमन करता हूं। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल ने किया। इस सम्मान समारोह में वार्ड क्र.2 की मितानिनों के अलावा वार्ड क्रमांक.3, 4 एवं 13 की मितानिनों के अलावा इन चारों वार्ड के कोरोना योद्धाओं का भी सम्मान कर उन्हें विजय तिलक लगाकर उनका मान बढ़ाया। कार्यक्रम में काफी संख्या में वार्ड के नागरिक भी उपस्थित थे। श्रीमती अग्रवाल ने मितानिनों एवं कोरोना योद्धाओं के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की थी। डीडीएम रोड स्थित हरिमंगलम में रात की गुलाबी ठंड के बीच स्वादिष्ट व्यंजनों और मनोरंजन से उपस्थित लोगों का दिल बाग-बाग हो गया।

Spread the word