December 26, 2024

ग्राम पंचायत नेवसा में मितानिनों का किया गया सम्मान

कोरबा 24 नवम्बर। मितानिन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने कहा मितानिनों का उत्साहवर्धन बढ़ाना चाहिए। उनहे जो पैसा मिल रहै है उसकी राशि को शासन द्वारा बढ़ाया जाए।

सरपंच धरम सिंह कंवर के नेतृत्व में मितानिनो को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती भवानी राजेश राठौर, उपसरपंच शिव लाल यादव, स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती शशि गुप्ता, यमुना पटेल उपस्थित रहे। मितानिनो की सम्मान के लिए सरपंच धरम सिंह कंवर एवं जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल जनपद सदस्य सहित लोगों ने मितानिन श्रीमती देवहूति यादव पवन देवी, वृंदा कंवर, लता नवरंग, पूर्णिमा गोंड़ पंच अनीता गोंड़, फिरु निर्मलकर, मिथुन गोंड़, रामविलास यादव सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रेमचंद पटेल ने मितानिन दिवस पर मितानिनो की उत्साहवर्धन बढ़ाना चाहिए हमेशा मितानिन दिन हो या रात अपनी सेवा दे रही हैं ऐसे मितानिन को हमेशा सम्मान देना चाहिए और इनकी जो पैसा मिल रही है उसे शासन द्वारा अधिक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि इनकी परिवार की पालन पोषण सही ढंग से हो सके।

Spread the word