October 2, 2024

भटकर मासूम पहुंचा नदी किनारे, पालकों के आंखों से आंसू पोछ लौटायी मुस्कान

कोरबा 25 नवम्बर। हम उम्र बच्चों के साथ खेलते-खेलते अचानक भटक कर एक 4 वर्षीय मासूम अपने घर से दो किमी दूर अहिरन नदी किनारे एक ओर जहां कल देर शाम पहुंच गया, वहीं उसकी खोज में रो-रोकर परिजनों के आंखों से आंसू पोछ पुलिस ने उसे सकुशल सौंपकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया में ज्वाला पाल उम्र 30 वर्ष एवं उसकी पत्नी पूजा पाल उम्र 26 वर्ष निवासरत है। इनका एक 4 वर्षीय पुत्र अभय पाल परिवार का चश्मोचिराग है। कल शाम 5 बजे के लगभग उक्त मासूम अपने हम उम्र बच्चों के साथ घर के सामने खेल रहा था। अचानक उसे क्या सूझा कि धीरे-धीरे कसनिया से 2 किमी दूर अहिरन नदी किनारे पहुंच गया। वहां किसी के नहीं होने के कारण उक्त मासूम रोने लगा था। इधर घर में 6 बजे शाम तक उसके नहीं पहुंचने पर उसके पालकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जिसके कारण उसका पिता ज्वाला पाल तथा मां पूजा पाल एवं मोहल्ले के लोग उसकी खोजबीन में युद्ध स्तर पर जुट गए।

बताया जाता है कि इस दौरान मासूम के पालकों को उसके लापता होने के लिए कटघोरा थाने में सूचना देने के लिए प्रेरित किया लेकिन शाम होने तथा बच्चे को सकुशल खोजने की लालता में उसके पालकों ने इसकी सूचना तत्काल कटघोरा थाने में ना देकर उसकी खोजबीन जारी रखी। इसी बीच कटघोरा टीआई नवीन देवांगन को उचनती जानकारी मिली कि थाने से डेढ़ किमी दूर स्थित कसनिया निवासी एक मासूम अचानक शाम 5 बजे के लगभग लापता हो गया है तथा उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्वयं कुछ स्टाफ को लेकर कसनिया मुख्य मार्ग में तथा उप निरीक्षक माधव तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक शिवशंकर परिहार को दूसरे दिशा में मासूम की खोजबीन के लिए लगा दिया। इसी दौरान जानकारी मिली कि मासूम अहिरन नदी किनारे रोते हालत में देखा गया है। जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ वहां से उसे सकुशल बरामद कर उसके रोते-बिलखते पालकों के चेहरे पर खुशियां लौटाते हुए ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मुस्कान लौटा दी।

Spread the word