December 23, 2024

भूतपूर्व सैनिक के घर जेवर व कागजात की चोरी

कोरबा 25 नवम्बर। शहर की एसबीआई कॉलोनी में रहने वाले भूतपूर्व सैनिक के मकान में लाखों की चोरी हो गई। घटना के दौरान परिवार सोता रहा, दूसरी ओर दीवार फांदकर पहुंचे चोर ने जेवरात और कागजात भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के एसबीआई कॉलोनी में निवासरत कमलेश सिंह परिहार भूतपूर्व सैनिक है, जो एसबीआई के शहर स्थित मेन ब्रांच में हेड गार्ड के पद पर पदस्थ है। वह 2 सप्ताह पहले नाइट ड्यूटी पर था। वहीं उसका परिवार घर पर सो रहा था। इस दौरान रात करीब 12 से 5 बजे के बीच घर के पीछे तरफ की दीवार फांदकर वहां घुसे चोर ने कमरे से बैग चोरी कर लिया। इसमें सोने-चांदी के जेवर, नकदी 10 हजार रुपए समेत कागजात थे। मकान से कुछ अन्य सामान भी चोरी किए गए। अगले दिन सुबह ड्यूटी से लौटने पर कमलेश को चोरी का पता चला। अपने स्तर पर चोर के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर कमलेश ने रामपुर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई, जहां पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the word