December 23, 2024

छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित हुए शिक्षक गर्ग

कोरबा 25 नवम्बर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व विकास खण्ड पोंडी उपरोडा के माध्यमिक शाला धवलपुर को शिक्षा हब बनाने की दिशा में ले जाने परिकल्पना को साकार करने शिक्षक दीपक गर्ग को अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2021 से नवाजा गया।

श्री गर्ग को यह सम्मान उनके शैक्षिक कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया। उन्होंने नवोदय, एकलव्य उत्कर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चों को प्रेरित कर अवकाश के दिनों में भी सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए सौगातें लाने में कामयाबी,स्वयं सेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधि तथा पालको से बच्चो के लिए निवेदन कर नवोदय,गाइड व प्रतियोगिता गाइड की ब्यवस्था करवाये,लोगो को प्राइवेट स्कूल के तर्ज पर सरकारी स्कूल को हमारी स्कूल बनाने में निकल रहे पसीने को नजर अंदाज किया। जिसका परिणाम हमारे बच्चे छतीसगढ़ के नक्शे में विशेष स्थान बनाने में हर साल कामयाब हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट अतिथि गुरप्रीत बावरा अध्यक्ष खाद्य आयोग,शफी अहमद अध्यक्ष श्रम मंडल, अनिल सिंह मेजर,पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष प्रशासनिक कमेटी राज्य अधिवक्ता परिषद उपस्थित रहे। जबकि साहित्यकार पूनम दुबे ने इसकी अध्यक्षता की।

Spread the word